Site icon News Dham

Kia Seltos 2026 Facelift -ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और नया इंटीरियर

Kia Seltos 2026 Facelift

Kia Seltos 2026 Details

न्यू फ्रंट डिजाईन के साथ लॉन्च होगी किआ की सबसे प्रीमियम SUV सेल्टोस जिसमे आपको सबसे बेस्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी मिलने वाली है ,सामने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स ,LED हेडलाइट ,फोग लैम्प्स बड़ा बोनेट न्यू स्टाइलिश ग्रील के साथ किआ करेगी नए दौर की शुरुवात |

Kia Seltos 2026 Price

किआ ने सेल्टोस की प्राइस अनविल नहीं की है लेकिन इसकी अनुमानित प्राइस ₹11.00 लाख से शुरू होकर ₹20.00 लाख तक टॉप मॉडल एक्सशोरूम देखने मिल सकती है | 2 जनवरी 2026 को इसकी सभी प्राइस आपको देखने मिलने वाले है |

Kia Seltos 2026 Features

नए किआ सेल्टोस में बहोत ही प्रीमियम इंटीरियर देखने मिलते है, जिसमे टिल्ट और टेलीस्कोपिक फ्लैट बॉटम स्टेरिंग व्हील डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले  इन्फोटेनमेंट + डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले ,डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,वायरलेस चार्जिंग पैड , 8 प्रीमियम स्पीकर्स साउंड सिस्टम ,64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग ,हेड्स अप डिस्प्ले ,एडवांस कार कनेक्ट के साथ और भी कई फीचर्स आपको इसमें देखने मिलते है जोकि टॉप क्वालिटी के होने वाले है |

Kia Seltos 2026 Engine

किआ ने सेल्टोस के इंजन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है, लेकिन पहले से ज्यादा रीफाइन दमदार पॉवर आपको इसमें देखने मिलने वाली है | 3 इंजन आप्शन के साथ यह कार मिलती है जिसमे निचे दिए गए सभी इंजन शामिल है |
1 -:  1.5-लीटर NA पेट्रोल सिटी और हाईवे के लिए बेस्ट
2 -:   1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल हाईवे के लिए बेस्ट
3 -:   1.5-लीटर डीजल रेगुलर हाईवे लॉन्ग ड्राइव के लिए सबसे परफेक्ट

Kia Seltos 2026 Safety 

किआ सेल्टोस अक ऐसी कार है जिसमे आपको सेफ्टी बेस्ट इंजन टॉप क्वालिटी फीचर्स और बेस्ट हैंडलिंग भी मिल जाती है |

6 एयरबैग्स (फ्रंट, साइड और कर्टन एयरबैग्स),ABS के साथ EBD और ब्रेक असिस्ट,ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ),VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट),हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) ,डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (DBC),ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स,TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम),ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स,सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट और रिमाइंडर,स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक,इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक सभी स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर के साथ यह कार देखने मिलती है |

Conclusion

क्यू ख़रीदे 2026 Kia Seltos
एक प्रीमियम, फीचर-भरी, सुरक्षित और स्पेसियस SUV है।
इसमें लंबी बॉडी, नई डिज़ाइन, लेवल-2 ADAS और प्रीमियम टेक मिलते हैं।
माइलेज और इंजन ऑप्शन्स भी सभी तरह की जरूरतों के हिसाब से हैं।

Read More

New Mahindra XUV 700 Facelift🔥की पहली झलक, देखकर हो जाएंगे दीवाने जानिए प्राइस

कहते हैं कुछ गाड़ियाँ सिर्फ चलती नहीं… महसूस होती हैं! Tata Sierra 2026 ऐसी ही वापसी लेकर आई है कि दिल जीत लेगी

अब हर सफर होगा स्मूद -Tata Harrier Petrol जल्द होगी लॉन्च

Exit mobile version