कहते हैं कुछ गाड़ियाँ सिर्फ चलती नहीं… महसूस होती हैं! Tata Sierra 2026 ऐसी ही वापसी लेकर आई है कि दिल जीत लेगी

Tata Sierra 2026 Details

भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने अपनी प्रतिष्ठित  Tata Sierra को नए जमाने की प्रीमियम SUV के रूप में वापस पेश किया है। यह मॉडल 1991-2003 तक भारतीय सड़कों पर अपनी पहचान बना चुका था और अब आधुनिक डिजाइन, एडवांस्ड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनकर लौटा है। जिसमे इसका मुकाबला मार्केट के बड़े दिग्गजो के साथ होने वाला है |

Tata Sierra 2026

Tata Sierra 2026 Price

Tata Sierra की भारतीय बाजार में आधिकारिक लॉन्चिंग हो चुकी है, जबकि जनवरी 2026 में इसकी डिलीवरी आपको देखने मिलती है, और कंपनी ने इसे बेहद प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ पेश किया है। इस प्रीमियम SUV की ( एक्सशोरूम ) कीमत ₹11.49 लाख से शुरू होकर ₹25.39 लाख तक जाती है, जबकि इसके बेस वेरिएंट की ऑनरोड कीमत लगभग ₹13.55 लाख रखी गई है।

Tata Sierra 2026 Features

Tata Sierra 2026 Engine 

टाटा सिएरा में मुख्य 3 इंजन आप्शन दिए गए है , जोकि बहोत ही पॉवरफुल और रीफाइन के साथ बेस्ट माइलेज भी जनरेट करते है  | तीनो इंजन सिटी,हाईवे और लॉन्ग ड्राइव के लिए बनाये गए है | सिटी ड्राइव के लिए सबसे बेस्ट इंजन NA पेट्रोल होता है | लेकिन आपको सिटी+हाईवे में फन-टू-ड्राइव इंजन चाहिए तो आपको टर्बो पेट्रोल या डीजल बहोत ही अच्छा आप्शन बन जाता है |
  • 1.5 लीटर NA पेट्रोल जिसमे 106 bhp की पॉवर और 145 NM का टॉर्क जनरेट करता है |
  • दूसरा इंजन आपको 1.5 लीटर TGDi टर्बो पेट्रोल 160  bhp की पॉवर और 255 NM का क्विक टॉर्क प्रदान करता है |
  • 1.5 लीटर टर्बो डीजल जो 118 bhp और 280 NM का टॉर्क निकलता है |
  • सभी इंजन में आपको 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने मिलता है |
Mileage :- NA पेट्रोल में आपको 16-17 kmpl  तक का माइलेज सिटी और हाईवे पर देखने मिलता है | और टर्बो पेट्रोल में लगभग 15-16 kmpl  तक माइलेज मिलना चाहिए | बात करे डीजल वेरिएंट की तो लगभग 18-20 kmpl तक माइलेज आपको देखने मिल सकता है | { जोकि अनुमानित है }

Tata Sierra 2026 Features

टाटा सिएरा में सभी अपडेट फीचर्स दिए गए है, जोकि टॉप क्वालिटी के साथ मिलते है ,Sierra में आज के समय के हिसाब से फीचर्स की भरमार है। प्रीमियम इंटीरियर और सॉफ्ट टच एलिमेंट आपको देखने मिलते है |

Tata Sierra 2026 Features

  • इसमें शानदार ट्रिपल स्क्रीन सेटअप
  • हाई-एंड JBL ऑडियो सिस्टम,डॉल्बी एटमॉस एडवांस्ड कनेक्टिविटी
  • पैनोरमिक सनरूफ ,बिग ग्लास
  • ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • वायरलेस चार्जिंग , USB पोर्ट
  • वेंटीलेटेड सीट्स + मेमोरी फंक्शन
  • रियर AC वेन्ड्स

Tata Sierra 2026 Safety

न्यू टाटा सिएरा बेस्ट बिल्ड क्वालिटी के साथ में मिलने वाली है, जोकि टाटा मोटर्स की स्पेशलिटी है, सब जाये लेकिन जान ना जाये इस बात पर टाटा ने ध्यान दिया है |

Tata Sierra 2026 Safety

  • 6 एयरबैग्स दिए गए हैं, जो फ्रंट और साइड से होने वाले टकराव में बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं।
  • इसके साथ ही 360-डिग्री कैमरा कार को पार्किंग और तंग रास्तों पर चलाने को बेहद आसान बनाता है।
  • ड्राइविंग को और सुरक्षित बनाने के लिए इसमें ADAS (Advanced Driver Assistance System) दिया गया है, जो ड्राइवर को समय रहते अलर्ट देकर संभावित दुर्घटनाओं से बचाने में मदद करता है।
  • सेफ्टी फीचर्स में ABS के साथ EBD, TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी शामिल है, जिससे हर समय गाड़ी की स्थिति पर नजर रखी जा सकती है। ये सभी फीचर्स मिलकर न सिर्फ ड्राइवर बल्कि पूरे परिवार को एक भरोसेमंद और तनाव-मुक्त ड्राइविंग एक्सपीरियंस देते हैं।

Read More

न्यू Tata Harrier Stealth Edition😍2025 मैट कलर के साथ नए अंदाज में लॉन्च बहोत ही कम प्राइस पर

न्यू Kia Seltos 2025😱नए लुक अपडेट फीचर्स ज्यादा माइलेज के साथ हुई न्यू वैरिएंट में लॉन्च जानिए प्राइस

Hyundai Creta N Line 2025 न्यू एडिशन और अलग लुक के साथ ज्यादा फीचर्स ज्यादा माइलेज जानिए प्राइस मिलेगी पूरी जानकारी

New Honda Elevate 2025-बड़ी बूटस्पेस,न्यू फीचर्स,अग्रेसिव लुक के साथ आ गई मचाने धूम जानिए कीमत मिलेगी पूरी जानकारी

Leave a Comment