Kawasaki Ninja 300 पर बंपर डिस्काउंट! अब सपना नहीं हकीकत बनेगी सुपरबाइक

Kawasaki Ninja 300 Discount Details

ऑल न्यू कावासाकी निंजा 300 में मिलगा बिग डिस्काउंट जोकि Y24 मॉडल पर देखने मिलता है,मात्र लिमिटेड समय के लिए होने वाला है | अगर आप 300 CC की बेस्ट बाइक खरीदना चाहते है, तो थोड़ी भी देर ना करे अपने नजदीकी कावासाकी शोरूम में जाकर बुक करे Kawasaki Ninja 300 |

Kawasaki Ninja 300 Discount Kawasaki Ninja 300 Discount & Price  

कावासाकी निंजा 300 इंट्री लेवल बेस्ट स्पोर्ट बाइक है, जोकि ₹3.17 लाख एक्सशोरूम की प्राइस पर देखने मिलती है, लेकिन इसमें आपको अब बिग डिस्काउंट मिलने वाला है, जोकि ₹25,000 होने वाला है कावासाकी द्वारा और भी मॉडल पर डिस्काउंट जारी किया है, जोकि 31 दिसंबर 2025 तक के लिमिटेड ऑफर पर मिलने वाले है |

Kawasaki Ninja 300 Engine

कावासाकी ने निंजा 300 में अपना बेस्ट इंजन दिया है, जोकि 296 CC लिक्विड कूल्ड पैरलेल-ट्विन पेट्रोल इंजन होने वाला है , जिसमे 38.8 BHP की पॉवर और 26.1 NM का टॉर्क 6-स्पीड गियरबॉक्स स्लीपर असिस्ट क्लच बेस्ट शिफ्टिंग के साथ जनरेट करता है |

Kawasaki Ninja 300 Engine

Kawasaki Ninja 300 Features

निंजा 300 में आपको टॉप क्वालिटी फीचर्स देखने मिलते है, जोकि टेक्नोलॉजी से लेस है |

Kawasaki Ninja 300 Features

  • स्लिपर और असिस्ट क्लच
  •  डुअल थ्रॉटल वाल्व
  •  डुअल-चैनल ABS
  • प्रोजेक्टर हेडलाइट
  • फ्लोटिंग विंडशील्ड
  • 17 लीटर इंधन टैंक
  • डिजिटल + एनालॉग क्लस्टर
  • स्पोर्टी फेयिरिंग
  •  रिवाइज़्ड टायर पैटर्न
  • अलॉय व्हील्स

Kawasaki Ninja 300 Suspension

  • फ्रंट सस्पेंशन
    Kawasaki Ninja 300 में आगे की तरफ 37 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क दिया गया है, जो खराब सड़कों पर भी बेहतर स्टेबिलिटी और स्मूद राइडिंग अनुभव प्रदान करता है।
  • रियर सस्पेंशन
    पीछे की ओर Bottom-Link Uni-Trak सिस्टम के साथ गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर मिलता है, जिसमें प्री-लोड एडजस्टमेंट की सुविधा दी गई है। इससे राइडर अपने वजन और राइडिंग कंडीशन के अनुसार सस्पेंशन को एडजस्ट कर सकता है।
  • फ्रेम
    इस बाइक में Tubular Diamond-type स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जो बाइक को हल्का होने के साथ-साथ मजबूती भी देता है। यह फ्रेम हाई-स्पीड पर बेहतर बैलेंस और कंट्रोल बनाए रखने में मदद करता है।

Kawasaki Ninja 300 Suspension

Kawasaki Ninja 300 Breaking & Safety 

  • ड्यूल-चैनल ABS
    Kawasaki Ninja 300 में ड्यूल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है, जो तेज़ ब्रेकिंग के दौरान पहियों को लॉक होने से बचाता है और सड़क पर बेहतर ग्रिप व नियंत्रण बनाए रखता है।
  •  फ्रंट ब्रेक
    बाइक के आगे की ओर 290 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो तेज़ स्पीड पर भी मजबूत और भरोसेमंद ब्रेकिंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
  •  रियर ब्रेक
    पीछे की तरफ 220 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है, जो फ्रंट ब्रेक के साथ मिलकर संतुलित और सुरक्षित ब्रेकिंग सुनिश्चित करता है।
  • टायर्स
    बेहतर रोड ग्रिप और स्टेबिलिटी के लिए इसमें चौड़े टायर्स दिए गए हैं |
  • फ्रंट टायर: 110/70-17
  • रियर टायर: 140/70-17
ये टायर्स हाई-स्पीड राइडिंग और कॉर्नरिंग के दौरान बाइक को बेहतर संतुलन और कंट्रोल प्रदान करते हैं।

Read More 

Yamaha FZ-X Hybrid 2025 लॉन्च–₹1.40 लाख में पावर और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बो!

Honda CB125 Hornet का पहला लुक आया सामने ₹1.12 लाख की कीमत में LED लाइट्स, डिजिटल मीटर और स्पोर्टी डिजाइन

TVS Raider iGO 125 सबसे कम कीमत मात्र ₹84,937 में जानिए माइलेज ,फीचर्स , कलर मिलेगी पूरी जानकारी

Hero Xtreme 250R की धमाकेदार वापसी ₹1.80 लाख की कीमत में ,क्या ये 250cc सेगमेंट की नई किंग बनेगी?

Leave a Comment